जमुई के मल्यपुर थाना क्षेत्र के मीरा रेस्ट हाउस के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे सरकारी शिक्षक को जोरदार धक्का मार दी।जिससे उसकी स्थिति नाजुक स्थानीय लोगो और मलयपुर पुलिस की मदद से तत्काल इलाज के किए मलयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां शिक्षक की स्थिति नाजुक होते देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम करावाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

मृतक शिक्षक की पहचान पवन पोद्दार (59) वर्ष पिता दसरथ पोदार दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना के सुपौल इलाकें के रूप में हुए है। जमुई के बिचली कटोना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे। बताया जाता है कि 31 जनवरी 2023 को रिटायर होने वाले थे। मृतक शिक्षक के दो पुत्र और एक पुत्री है।

दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर सब ग्रिड स्टेशन में कार्यरत अपने एक दोस्त के साथ रहता था। किसी काम के सिलसिले में वह देर शाम मलयपुर बाजार गए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। इससे वह बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क किनारे गिर पड़े।

शिक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर सुनकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटौना के शिक्षकों और छात्रों में गम का माहौल व्याप्त है। शिक्षक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


