सीतामढ़ी में दो युवकों के द्वारा एक परिवार को झांसा देकर करीब ढाई लाख रुपए का गहना लूट लिया। उक्त घटना रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के 3 गांव की है। जहां एक परिवार को सोने के जेवरात को नया करने का झांसा देकर सभी गहना लूट लिये। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी महावीर राउत अपनी पत्नी और पोती के साथ घर पर थे।

इसी दौरान शाम को एक लाल रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उनके घर पर पहुंचे। जहां बदमाशों ने बताया कि वह आईएमसी कंपनी से आया है और अपने दवा से सोने के जेवरात को नया और वजनदार बना देता है। बताया की जो पुराना गहना है जिसका वजन कम हो गया हो या रंग खराब हो उसको नया कर देगा।

इतना ही बदमाशों ने कहा की वह अपने दवा से ऐसा नया करेंगे की उसे ज्वेलरी भी नहीं पकड़ सकता है। बदमाशों के द्वारा बहला-फुसलाकर चूल्हे पर एक कटोरी को गर्म करके लाने को कहा।इतने में महावीर राउत को श्री तुलसी के लिक्विड के बारे में जानकारी देते हुए पीने को सलाह दी। और युवक पोती से गिलास में पानी मंगाकर लिक्विड ले लिया।

वहीं उसके पत्नी को एक क्रीम हाथ पर लगा दिया तथा उसकी पोती को एक पाउडर दिया। जिसके स्मेल से बेहोश हो गए। तीनों को बेहोसी हालत में छोड़कर बदमाश सभी जेवर लेकर रफ्फू चक्कर हो गए। होश आने के बाद दोनों इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।

फिर लोगों का भी जुट गया और इसकी जानकारी पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पीड़ित युवक के द्वारा थाने में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराया गया है। पीड़ित युवक ने अपने दिए आवेदन में बताया की कुल 2.50लाख के जेवरात थे।


