छपरा में महावीरी आखाड़ा मेले में बार बालाओं के डांस पर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, नशे की हालात में कुछ युवकों ने बार-बालाओं से ‘किस’ मांगा। इसी बात पर आयोजन समिति और युवकों के बीच बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई। खूब कुर्सियां चलीं। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह घटना इसुआपुर की है।

इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले काे शांत कराया। हालांकि इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। घटना शुक्रवार रात की है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कुछ मनचले स्टेज पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया। आयोजन समिति और युवकों के बीच झड़प हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मेले के दौरान रात में बार-बालाओं का नृत्य हो रहा था। इसी दौरान नशे के हालात में कुछ युवक मंच पर चढ़ नर्तकियों से अभद्रता (चुम्मा मांगने) करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माना किया गया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।



