समस्तीपुर के विभूतिपुर में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 समर्था निवासी शिबू राय के पुत्र दिलीप राय बताया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पत्नी के साथ गंगा स्नान करने झमटिया जा रहा था।

इसी दौरान कमराईन पुरुषोत्तमपुर गांव में एक बाइक पर सवार होकर 2 अपराधी आया और सामने से गोली मार दी। इससे दिलीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बेगूसराय इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद आपको सिद्ध लोग सड़क जाम पर उतारू हो गए हैं। पटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एसपी हृदय कांत ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पुलिस को भेजा गया है घटना के पीछे आपसी विवाद की चर्चा हो रही है हालांकि अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।


