मुजफ्फरपुर। नगर थाना इलाके की 9वीं की छात्रा से पड़ाेस में रह रहे युवक ने दु’ष्कर्म किया। वह जब स्कूल जा रही थी ताे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिला उसे बे’हाेश कर दिया और अगवा कर काेलकाता ले गया। वहां एक घर में रखकर दु’ष्कर्म की घ’टना काे अंजाम दिया।
5 दिनाें तक अपने कब्जे में रख सामाजिक द’बाव पर छाेड़ा। छात्रा के पिता ने दरभंगा के सिमरी थाना अंतर्गत सिमरी बस्तवाड़ा निवासी नूर आलम खान के पुत्र माे. नाैशाद के खिलाफ प्रा’थमिकी दर्ज कराई है। आ’राेपित मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित छात्रा के घर के पास अपने मामा गुड्डू के यहां रहता है।
पुलिस काे दिए आ’वेदन में कहा गया है कि छात्रा 23 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी। इसी दाैरान नाैशाद ने उसे बहला-फुसला कर काेल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ डा’लकर पिला दिया। बे’हाेश हाेने पर काेलकाता लेकर चला गया।
छात्रा के पिता ने आ’राेपित के दाेनाें पते पर काफी खाेजबीन की, लेकिन उनकी बेटी नहीं मिली। इस बीच 28 अगस्त काे सामाजिक स्तर व परिवार के सहयाेग से छात्रा ब’रामद हुई। तब उसने परिजनाें काे आपबीती बताई। कहा कि उनके पड़ाेसी माे. शाहजहां के पुत्र माे. नाैशाद ने अ’पहरणकर्ता माे. नाैशाद से मिलकर सा’जिश रची थी।
दु’ष्कर्म के बाद छात्रा काे ध’मकी दी थी कि किसी काे बताने पर उसके साथ-साथ परिजनाें की भी ह’त्या कर देगा। छात्रा के अनुसार वहां आ’राेपित ने उससे मा’रपीट भी की। नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता के आवेदन पर प्रा’थमिकी दर्ज कर ली गई है। आ’राेपित की गि’रफ्तारी के लिए छा’पेमारी की जा रही है। उधर, चर्चा है कि सा’जिश रचनेवाला नाैशाद छात्रा का फुफेरा भाई है। उसी ने छात्रा की पहचान आ’राेपित नौशाद से कराई थी। उसके बाद से दाेनाें में प्रेम-प्रसंग बढ़ा। माेबाइल पर बात भी हाेती थी। वह छात्रा को शादी का झां’सा देकर काेलकाता ले गया। वहां काेल्ड ड्रिंक्स में नशा पिला बे’हाेश कर दु’ष्कर्म किया।
