सीवान में बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन के कुचलने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। घटना हसनपुरा बाजार के समीप की है। इधर घटना में मृतक की पहचान एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी स्व. खुर्शीद आलम के 40 वर्षीय पुत्र मुमताज आलम के रूप में हुई हैं।

बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अधेड़ हसनपुरा बाजार में बाजार करने आया था। बताया जाता है कि अधेड़ झोला लेकर सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही किसी अनियंत्रित वाहन ने अधेड़ को कुचल दिया।

बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अधेड़ काफी देर तक तड़पता रहा बाद में स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों की मदद से उसे उठाकर आनन-फानन में हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

इसके बाद हसनपुरा सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल जाने की बात कही। जिसके बाद एंबुलेंस से पीड़ित को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को जैसे ही हुई कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इधर घटना की जानकारी के बाद एमएच नगर हसनपुरा थाने की पुलिस सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

