पटना जिले में नया खनन चालू होने तक मकान बनाने वाले लोगों को पुरानी दर पर ही लाल बालू मिलेगा। अभी जिले के 96 स्टॉक प्वाइंट पर 63,09,221 सीएफटी बालू उपलब्ध है। इन स्टॉक प्वाइंट से 4778 रुपए में 100 सीएफटी बालू मिलेगा।

इसमें 100 सीएफटी बालू की कीमत 4027 रुपए, जीएसटी 5 फीसदी, स्टॉक प्वाइंट का कमीशन 250 रुपए और लोडिंग 300 रुपए शामिल है। वहां से घर तक लाने के लिए अलग से वाहन का भाड़ा वहन करना हाेगा।

राज्य सरकार ने 35 रुपए प्रति किमी भाड़ा तय किया है। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बालू की बिक्री करने का निर्देश सभी स्टॉक प्वाइंट के संचालकों को दिया गया है। निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बालू की बिक्री करने पर कार्रवाई होगी।

अभी तक बिहटा थाने में चार स्टॉक प्वाइंट संचालकाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अक्टूबर से नया खनन शुरू होने पर हाेगा महंगा पटना समेत पूरे राज्य में गंगा और सोन सहित अन्य नदियों में पानी घटने के बाद अक्टूबर से खनन की शुरुआत होगी। इसमें लाल और उजला बालू दोनों शामिल है।

राज्य सरकार ने नए खनन सीजन से बालू की रॉयल्टी दर बढ़ाने का फैसला किया है। अभी तक राज्य की सभी नदियों से प्रति घन मीटर 75 रुपए रॉयल्टी लिया जाता था। सरकार ने नए सीजन से प्रति घन मीटर 150 रुपए रॉयल्टी वसूलने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से 26 अगस्त के बीच बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ 202 छापेमारी की गई है। इस दौरान 73 प्राथमिकी, 39 गिरफ्तारी और 508 वाहनाें काे जब्त किया गया है। इसमें 295 ट्रैक्टर व पिकअप, 37 पोकलेन व जेसीबी, 161 हाईवा व ट्रक, 7 बाइक, 4 लोडर, 2 टीपर, 1 डीसीएम और 1 नाव शामिल हैं। इसके साथ ही 438.94 लाख जुर्माना वसूला गया है।


