AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने मजहब का ख्याल रखना चाहिए एवं मजहब का सम्मान करना चाहिए। हम भी अपने मजहब के प्रति समर्पित हैं लेकिन ओवैसी जिस तरह से भारत को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं और दूसरा जिन्ना बनने की कोशिश कर रहे हैं उनके मंसूबों कभी कामयाब नहीं होंगे।

सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवैसी को अपने मजहब पर कितना फ़ख्र है। तभी तो वह सर तन से अलग करवाने का नारा भी लगाते हैं और करवाते भी हैं। ओवैसी के कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। इनकी मानसिकता ही तन से सर अलग करने की हो वह समाज जोड़ने की नहीं तोड़ने की राजनीति करने वाले कहलाते हैं।

मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भले ही ओवैसी देखने में खूबसूरत हो बड़े खानदान से ताल्लुक रखते हो पढ़े-लिखे बैरिस्टर हों। लेकिन जिस तरह से वह भारत में जिन्ना बनने की सोच रखते हैं और भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वह अब भारत में कोई कामयाब नहीं हो सकता और ना ही यहां कोई दूसरा जिन्ना बन सकता। ओवैसी हर वक्त मजहबी बयान देते हैं और भारत को तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं जो अब कतई संभव नहीं है।







