सोमवार की अहले सुबह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में जमकर गोलीबारी की गई। इसमें लगभग दर्जन भर लोग जख्मी हैं। कई लोगों को गोली भी लगी है। गांव में पुलिस सुबह से ही 25 सुरक्षा बलों के साथ कैंप कर रही है।

बताया जाता है कि रविवार की रात गांव के ही दो पक्षों के बीच शराब कारोबार की पुलिस से मुखबिरी करने को लेकर मारपीट शुरू हुई थी। कुछ राउंड फायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद एक पक्ष के लोग रात को ही गांव से बाहर भाग गए थे। सुबह जब वापस सभी गांव लौटे तो फिर से जमकर गोलीबारी की गई।

संबंध में पूछे जाने पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भेज चुकी है। वही गांव में 25 पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ कैंप किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। फायरिंग करने वालो की तलाश की जा रही है।






