गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिला के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से इन दिनों पशु तस्करी का धंधा तेजी से बढ़ा है. ताजा मामला रविवार का है, जहां यूपी पुलिस के मुठभेड़ से बच कर भाग रहे पशु से लदे ट्रक ने गोपालगंज के विजयीपुर थाने का बैरियर तोड़ दिया. वहां मौजूद जवानों को ट्रक से रोकने की कोशिश की गई. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसे देखा हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. बैरियर तोड़ कर भागने के दौरान बगल में खड़े कुछ पुलिस पदाधिकारियों को चोटें भी आ गयी.

बैरियर तोड़ कर भाग रहे ट्रक को विजयीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भोरे थाना के कुर्थिया गांव के समीप जब्त कर लिया गया है. पकड़े गये ट्रक से पुलिस ने 26 पशुओं को बरामद किया. इनमें 13 पशुओं की मौत हो गयी. वहीं ट्रक से भाग चार पशु तस्करों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया गया.

पकड़े गये सभी तस्कर यूपी के बताये जा रहे हैं. पकड़े गये लोगों की पहचान यूपी के रायबरेली जिला के महराजगंज थाना के खैराना गांव के अकबर अली, आजमगढ़ जिला के महरौला थाना के खजुरी धनंजय पट्टी गांव के अनुसार अंसारी, अमेठी जिला के शुक्ल बाजार थाना के केतारपुर गांव के सब्बीर बंजारा, आजमगढ़ के पेटरीला थाना के सेठीगढ़ गांव के तबारक मियां के रूप में की गयी.

पिटाई से घायल सभी तस्करों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विजयपुर थाने की पुलिस पकड़े गए सभी तस्करों से इलाज कराने के बाद पूछताछ कर रही है. वहीं, सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि यूपी पुलिस से बच कर मवेशियों लदा एक ट्रक यूपी के देवरिया के रास्ते विजयीपुर से होकर गुजरने वाला है.

सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार अपने दलबल के साथ थाना गेट के सामने लगा बैरियर गिराकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को रोकने के बजाय बैरियर को तोड़ने के बाद तेज गति से भागने लगा. विजयीपुर पुलिस उसका पीछा करने लगी. इसकी सूचना भोरे थाने को भी से दी गयी. वहां भोरे वायरलेस मोड़ के क पास भोरे पुलिस ने भी बस और ट्रैक्टर टूट लगा कर रोकने का प्रयास किया. से लेकिन इसके बावजूद भी ट्रक चालक रहा भोरे से कटेया की तरफ मुड़ गया.

कोरेयां में पेट्रोल पंप के सामने लगे चालक बैरियर को तोड़ दिया. इसके बाद भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थियां मोड़ के समीप ट्रक भगाने के चक्कर में मुख्य सड़क से नीचे उतर गया. वहां कीचड़ में फंसने की वजह से बाहर निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि विजयीपुर एवं कटेया की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

वहां ट्रक चालक सहित चार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि यूपी के आजमगढ़ से बिहार मवेशियों से भरी ट्रक लेकर आ रहे ट्रक को पहले देवरिया पुलिस ने पकड़ने का काफी प्रयास किया. यूपी पुलिस द्वारा पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ की बात भी कही जा रही है. एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


