मुजफ्फरपुर। कॉमर्शियल विभाग की लापरवाही से रेलवे को करीब सवा लाख रुपए राजस्व का नुकसान हो गया। जंक्शन के उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्किंग स्टैंड का टेंडर 31 अगस्त की अाधी रात काे ही खत्म हाे गया।
लेकिन, जिस नए ठेकेदार काे चार्ज वसूलने का ठेका दिया गया है, उसे 4 सितंबर की अाधी रात से वर्क अाॅर्डर मिला है। जिससे इन चार दिनाें में करीब सवा लाख रुपए की राजस्व वसूली नहीं हो सकी।
नए ठेकेदार काे प्रतिदिन 32855 राजस्व रेलवे काे जमा करना है। जबकि पुराना ठेकेदार प्रतिदिन 28560 रुपए प्रतिदिन राजस्व रेलवे काे देता था।
इस राजस्व के पानी में डूब जाने का जिम्मेवार काैन है। इस बावत जब साेनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से संपर्क किया गया ताे वे फाेन नहीं उठाए।
अाधी रात से नए ठेेकेदार ने संभाला काम, आज सांसद करेंगे शुभारंभ : इधर, नए ठेकेदार ने पार्किंग स्टैंड से वसूली का काम रविवार अाधी रात से संभाल लिया।
साेमवार की सुबह 11.30 बजे सांसद अजय निषाद इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि और डाॅ. अशाेक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। पार्किंग स्टैंड का काम प्रभाकर इंटरप्राइजेज काे मिला है।

