शेखपुरा में जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी पुलिस ओपी के मिल्की चक मौजा में संचालित एक ईट चिमनी भट्ठा उद्योग के मालिक के विरुद्ध खनन विभाग के जिला खनिज विकास पदाधिकारी मो अखलाक हुसैन ने एक प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ईंट चिमनी भट्ठा उद्योग के मालिक तथा अरियरी थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव निवासी राजो यादव के पुत्र विजेंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उद्योग मालिक पर खनन टैक्स की चोरी कर अवैध रूप से उद्योग चलाने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान यह मामला खनिज विकास विभाग के अधिकारियों के सामने आया। विभाग के जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने उद्योग मालिक के विरुद्ध अलग से तीन लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

इस बाबत जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिले में खनन राजस्व की चोरी करने वालों के साथ साथ बकाया खनन राजस्व जमा न करने वाले ईट भट्ठा चिमनी मालिकों के अलावा अन्य के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।उधर खनन राजस्व की चोरी करने वालों के बीच विभागीय टीम द्वारा छापामारी और सख्ती के बाद हड़कंप व्याप्त हो गया है।





