दरभंगा में एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर माधवानंद कार को मंगलवार को जिला पदाधिकारी राजीव रोशन के कार्यालय कक्ष में डीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ कृपा नाथ मिश्रा एवं अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने भारतीय गैर न्यायिक स्टांप पत्र पर हस्ताक्षर कर एम्स के लिए 81.09 एकड़ भूमि हस्तांतरित किया है। कर्पूरी चौक के पास एम्स निर्माण के लिए हस्तांतरित की गई इस भूमि ने दरभंगा वासियों के बीच एम्स के जल्दी निर्माण होने का उम्मीद बढ़ा दी है।
अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, डीसीएलआर सदर राकेश रंजन, सीओ सदर इंद्रासन साह, सीओ बहादुरपुर अभयपद दास ने साक्ष्य के रूप में स्टांप पेपर पर अपने-अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि दरभंगा एम्स के कार्यपालक निदेशक ने बीते 15 अगस्त को ही प्रभार ग्रहण किया है। कार्यपालक निदेशक डॉ. मधवानंद कार ने बताया कि जमीन मिलने के बाद मैं बहुत खुश हूं। लोग भी बहुत खुश होंगे। एम्स बड़ा इंस्टिट्यूट है। डीएमसीएच के प्रिंसिपल अधीक्षक जिला अधिकारी इन सभी के सहयोग से यह संभव हो सका है।

एम्स निर्माण के लिए 201 एकड़ जमीन देने की घोषणा राज्य सरकार की ओर से की गई थी। इसकी शुरुआत करते हुए पहले चरण में 81.09 एकड़ जमीन दी गई है।

वहीं दूसरे चरण में 20 एकड़ एवं तीसरे चरण में 57 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इसके बाद शेष जमीन दी जाएगी। फिलहाल दी गई जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है, करीब 80% मिट्टी भराई का कार्य पूरा किया जा चुका है।




