गुजरात में अहमदाबाद शहर में रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार की आधी रात तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ 12वीं मंजिल से कू’दकर सु’साइड कर लिया। तीनों की मौके पर ही मौ’त हो गई। हालांकि, अब तक आ’त्मह’त्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गुजरात में अहमदाबाद शहर में रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार की आधी रात तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ 12वीं मंजिल से कू’दकर सु’साइड कर लिया। तीनों की मौके पर ही मौ’त हो गई। हालांकि, अब तक आ’त्मह’त्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वस्त्रापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप का एक सु’साइड नोट मिला है, लेकिन उसमें कहीं भी सु’साइड का कारण नहीं लिखा है। नोट में उन्होंने लिखा है कि अपनी मर्जी से सु’साइड कर रहे हैं। घरवालों को परेशान न किया जाए।
उन्होंने यह भी लिखा ही पुलिस थानें में उनके साथ काम करने वाले सभी पुलिसवाले भी बहुत अच्छे थे। सभी का काफी सपोर्ट भी मिलता था। परिवार और दोस्तों के नामों का भी जिक्र किया और सभी की तारीफ की।
पड़ोस में ही रहने वाली कुलदीप सिंह की बहन ने बताया कि वे फ्लैट की 12वीं मंजिल पर पत्नी रिद्धीबेन और 3 साल की बेटी आकांक्षा के साथ रहते थे। कुलदीप और रिद्धा का स्वभाव बहुत अच्छा था। बेटी के साथ दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बात नहीं कि उनकी जिंदगी में कोई स’मस्या भी है। इसलिए इतना बड़ा क’दम उठा लेना, कोई नहीं समझ पा रहा है।


