सीवान के सीवान मशरख रेलखंड पर रामापाली ढाला के समीप गुरुवार की संध्या पैसेंजर ट्रेन में हथियार के बल पर लूटपाट करने के दौरान तीन अपराधियों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर बाद में बंधक बना लिया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग की 112 की टीम को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए अपराधियों की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार,अख्तर मियां के पुत्र मो.सलीम तथा नखास चौक निवासी मकून मियां के पुत्र मो.लड़न मियां के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है। जिसे दिखाकर वह ट्रेन में मोबाइल फोन की लूट कर रहे थे।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे रामापली गांव के रेलवे ढाला के समीप पैसेंजर ट्रेन में कुछ यात्रियों के साथ चार की संख्या में हथियार लैस अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दी।

कहा जा रहा है कि जिस यात्री से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दी वह यात्री रामापाली का ही रहने वाला था। इसके बाद उसने ढाला के समीप ट्रेन को रुकते ही इसकी जानकारी बाहर अपने परिजनों को दे दी। जैसे ही ट्रेन ढाला के समीप रुका। ढाला के पास पहले से मौजूद लोगों ने अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पीटा।

बताया जाता है कि ग्रामीणों के चंगुल से एक अपराधी मौके से फरार हो गया। वहीं इसकी जानकारी लोगों ने 112 पुलिस टीम को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची है।
कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।




