सहरसा में जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर किया जख्मी। ईलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम। सहरसा जिले के सालखुआ थानां अंतर्गत खजुरदेवा कोशी बांध पर जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग को देर शाम गुरुवार को 5 गोली मारकर जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को निजि क्लिनिक में करवाया भर्ती ।जहां जख्मी की ईलाज के दौरान आज शुक्रवार को मौत हो गयी है। घटना सालखुआ थानां क्षेत्र के खजुरदेवा कोशी बांध की बताई जा रही है।
![]()
जानकारी हो कि जख्मी का नाम सुदानंद यादव है जो सिमरी बख्तियारपुर थानां क्षेत्र के परराही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी सुदानंद यादव और ललन यादव,सुभाष यादव,अवधेश यादव ,नरेश यादव से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था।

और बीते गुरुवार को जब सुदानंद यादव अपने घर से निकलकर नास्ता खाने खजुरदेवा कोशी बांध पर गया था तो उसी दौरान नास्ता करने के बाद जब घर वापिस आ रहा था तो खजुरदेवा कोशी बांध पर पहले से घात लगाए ललन यादव,सुभाष यादव,अवधेश यादव,नरेश यादव ने 5 गोली मारकर जख्मी कर दिया।और फरार हो गया। गोली पेट में और बांह पर लगी है।

वहीं इस घटना को लेकर जख्मी के परिजन संजय यादव ने बताया कि पहले से जमीनी विवाद था और बीते गुरुवार को जब नास्ता करके घर वापिस आ रहा था तो खजुरदेवा कोशी बांध पर गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में जख्मी को सहरसा के निजी क्लिनिक में करवाया भर्ती।जहां जख्मी का आज शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

वहीं घटना को लेकर ऐएसआयी संजय कुमार ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिला कि सालखुआ थानां क्षेत्र के खजुरदेवा कोशी बांध के समीप एक व्यक्ति को अज्ञात बाईक सवार लोगों के द्वारा गोली मार दिया गया जिसे ईलाज के लिए सहरसा भेजा गया था।और आज सुबह शुक्रवार को इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गयी है। और अभी शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आये हैं।




