बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर ले जाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 24 के रहने वाले लालबाबू पोद्दार का 18 वर्षीय पुत्र राजा पोद्दार के रूप में की गई है। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वही इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच- 31 को जाम कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया। नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप एनएच -31 के जाम रहने से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

और लोग जैसे तैसे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेते हुए देखे गए। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही पर लोग मानने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित लोग मौके वारदात पर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। वहीं पुलिस कार्रवाई का भरोसा देकर जाम छुड़ाना।

बताते चले कि हत्या के इस मामले में शुक्रवार को युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि चार की संख्या में मौजूद अपराधी के बीच मृतक के पैर में रस्सी बांधकर उसकी पिटाई की जा रही हैं। 28 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक मृतक पर रस्सी का कोरा बनाकर वार कर रहा है। जबकि युवक खुद का बचाव करता हुआ सामने आ रहा है। यह वीडियो किसी ने छिपकर अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो के सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि युवक की पिटाई के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया बताते चले कि इस घटना को अब तकरीबन 15 घंटे से भी अधिक समय बीत चुके हैं बावजूद इसके अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं । परिजनों का आरोप है कि आदि को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था लेकिन पुलिस उसे छोड़ दी । अब जबकि हत्या को लेकर इतना सारा बवाल मच चुका है और पिटाई का वीडियो भी वायरल हो चुका है बावजूद इसके अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा राजा कुमार पर चोरी करने का दबाव बनाया जा रहा था। 3 दिन पूर्व भी राजा पोद्दार से चोरी की घटना को अंजाम दिलाया गया था और जब बीती रात राजा पोद्दार ने चोरी करने से इंकार कर दिया तब दबंगों के द्वारा उसकी पीट-पीटकर हत्या कर थी । लोगों ने आरोप लगाया है कि परिजनों के द्वारा आरोपित को पकड़ा गया था लेकिन लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को भी ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसे रिहा कर दिया है।



