गया। औरंगाबाद जिले का रहने वाले हा’र्डकोर न’क्सली को अर्द्ध सैनिक बलों ने बांकेबाजार क्षेत्र से गि’रफ्तार कर लिया है। उसके खि’लाफ न’क्सली वा’रदात से जुड़े 44 केस औरंगाबाद व गया जिले के विभिन्न थानों में द’र्ज हैं।
वह बीते आठ वर्षों से फ’रार चल रहा था। रोशनगंज थाना में उसके खिलाफ बीते दिनों न’क्सली गतिविधि में शामिल होने का भी एक के’स द’र्ज कराया गया था।
पकड़े गए न’क्सली की पहचान संजय यादव उर्फ अभय के रूप में हुई है। उससे बांकेबाजार थाना में पू’छताछ पुलिस कर रही है। न’क्सली के संजय के खि’लाफ मध्य विद्यालय सोनदाहा को सिलेंडर ब’म लगाकर उड़ा देने का भी के’स दर्ज है।
इस घ’टना को न’क्सलियों ने 18 फरवरी 2020 को अंजाम दिया था। दो मंजिला स्कूल पूरी तरह से ध्व’स्त हो गया था जो कि आज भी ध्व’स्त ही पड़ा है। संजय मा’ओवादियों के सशस्त्र ल’ड़ाकू द’स्ते का अहम सदस्य रहा है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने ए कंपनी भलुआही के कंपनी कमांडर रवि कुमार और नक्सली संजय को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी थी।
सूचना थी कि संजय बांकेबाजार क्षेत्र में न’क्सली गतिविधियों को अं’जाम दे रहा था। इस पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसएसबी की टीम ने बांकेबाजार क्षेत्र में अपना जा’ल बिछाया और सोमवार की शाम को उसे गि’रफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से कोई भी ह’थियार ब’रामद नहीं हुआ है। वह अकेला ही बांकेबाजार क्षेत्र से निकल कर गांव की ओर जा रहा था। पकड़ा गया न’क्सली औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के बेलबिगहा गांव का रहने वाला है।
