छपरा: बिहार के छपरा में सड़क हादसा हुआ है. पानापुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
![]()
मृतकों की पहचान बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां एवं समरुद्दीन मिया की 47 वर्षीय पत्नी नासबुन बीबी के रूप में की गई है. जबकि घायल दो उसी गांव के मोहम्मद हुसैन और रेशमा खातून है, जिन्हें पीएचसी पानापुर में इलाज के बाद गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.






