मुजफ्फरपुर। महापौर एवं उपमहापौर चुनने का अधिकार जनता को मिलने के साथ ही वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की संख्या घट गई है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 130 कम उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन अवधि समाप्त हो गई। इस बार 49 वार्डों के लिए 251 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।
वहीं वर्ष 2017 के चुनाव में कुल 384 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जांच एवं आवेदन वापसी के तिथि के बाद यह संख्या और घट सकती है।
पिछले चुनाव तक महापौर एवं उपमहापौर को निगम के वार्ड पार्षद चुनते थे तब पार्षदों का रौब था। साल में दो बार वे अविश्वास प्रस्ताव लाकर महापौर एवं उपमहापौर को हटा व बना सकते थे।
इसलिए महापौर एवं उपमहापौर से अपना काम आसानी से करवा सकते थे। इस बार उनका यह अधिकार छिन गया है। इसलिए इस बार वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है।



