बक्सरःबिहार के बक्सर में चंद रुपये के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया गया था. अब उस महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को जली हुई हालत में पानी मांगती दिख रही है और बार-बार बचा लेने की गुहार लगा रही है. वहीं उसके ससुराल वाले ये कहते दिख रहे हैं कि यह स्वीकार करो की आग तुमने खुद लगाया है.
![]()





