मुजफ्फरपुर : दैनिक जागरण की ओर से आयोजित दो दिवसीय डांडिया नाइट कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल ग्राउंड में एक और दो अक्टूबर को होगा। इस रंगारंग कार्यक्रम का आगाज एक अक्टूबर को इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा। वहीं दो अक्टूबर रविवार को संध्या भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह,बॉलीवुड गायिका विश्वा व भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के साथ लाइव कार्यक्रम होगा।

वहीं युवाओं में डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर बेसब्री से इंतजार है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिभागी खूब पसीना बहा रहे है। वहीं दर्शकों में भी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर युवाओं के बीच कार्यक्रम को लेकर खूब चर्चा है।
इस दौरान कार्यक्रम में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर स्कूल व कोंचिग के प्रतिभागी लगन के साथ कड़ी मेहनत कर रहे है। इन प्रतिभागियों द्वारा डांडिया डांस की प्रस्तुति दी जाएगी।
उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने के लिए जाने-माने निर्णायक मंडल की टीम मौजूद रहेगी। इसके अलावा एक अक्टूबर को इंटर स्कूल व कोचिंग संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीं द-बिश्ट डांस एकेडमी, ड्रीम डांस एकेडमी, क्रिएटिव डांस एकेडमी, डांस-बिग-डांस, एडवांस डांस एकेडमी, यूनिक डांस एकेडमी एवं कई अन्य प्रोफेशनल डांस एकेडमी 2 अक्टूबर को डांडिया डांस में शिरकत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस दौरान युगल जोड़ियों के अलावा दर्शक भी सितारों के साथ संगीत की धुन पर झूम उठेंगे।
दैनिक जागरण के मार्केटिंग मैनेजर अभितेंद्र प्रताप नारायण ने बताया कि दैनिक जागरण कई सालों से डांडिया कार्यक्रम कराता आ रहा है और मुजफ्फरपुर शहर में बाहर के कई सेलिब्रेटी को लाकर यहां के शहरवासियों का मनोरंजन कराता आ रहा है। इसी कड़ी में हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य डांडिया डांस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस बार अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह,बॉलीवुड गायिका विश्वा व कई अन्य सिंगर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। यहां पर एक और दो अक्टूबर को डांडिया डांस का कार्यक्रम होगा। वहीं जागरण के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पॉर्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज है।







