जन्‍मदिन की पार्टी में गई थी युवती, बे’होश हालत में पहुंची अस्‍पताल….

बिहार की एक युवती को जन्‍मदिन की पार्टी में जाना भारी पड़ा। जन्‍मदिन की पार्टी के लिए घर से निकली युवती आधी रात को सीधे जहानाबाद में सदर अस्‍पताल के गेट पर पड़ी मिली। युवती की हालत ऐसी थी कि उसे तुरंत पटना रेफर करना पड़ा। युवती के साथ ज्‍यादती किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही थी। हालांकि, पुलिस ने अलग मामला बताया है।

Jaunpur Crime News | miscreant looted | Women Raped | Loot Or Dushkarm | Jaunpur Crime News: डकैती के लिए आए बदमाशों ने महिलाओं से किया दुष्कर्म, डरी हुई हैं गांव की

देर रात तक नहीं लौटी तो शुरू हुई खोजबीन 

बताया जा रहा है कि जहानाबाद शहर की ही रहने वाली 20 वर्षीय युवती गुरुवार की शाम अपनी सहेली के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी। स्वजन उसकी खोजबीन में जुटे ही थे कि अस्पताल से सूचना आई कि उनकी बेटी यहां एडमिट है।

अस्‍पताल के गेट पर फेंक कर भाग गए चार लड़के 

स्वजन भागे भागे अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि उनकी बेटी को देर रात्रि ऑटो सवार चार लड़के अस्पताल के मुख्य द्वार पर बेहोशी की हालत में फेंक गए। आशंका जताई जा रही थी कि नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। हालांकि, युवती के होश आने पर ही सच्‍चाई सामने आने की उम्‍मीद है।

पीएमसीएच कर दिया गया है रेफर 

बहरहाल, युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जहानाबाद सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहानाबाद के सदर इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने कहा कि यह दुष्‍कर्म का मामला कतई नहीं है। उन्‍होंने इसकी अलग वजह बताई है।

पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला 

सदर इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती देर शाम अपने प्रेमी से मिलने गई थी, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर प्रेमी अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर युवती को आटो पर लादकर डॉक्टर राजदेव के क्लीनिक में ले गया।

युवती का परिवार कुछ बोलने से कर रहा परहेज 

निजी क्लिनिक में युवती को भर्ती नहीं लिए जाने पर सभी युवक सदर अस्पताल के गेट पर युवती को रखकर फरार हो गए। उन्‍होंने बताया कि पुलिस परिवार का बयान लेने की कोशिश कर रही है। इधर, युवती के स्वजन भी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading