बांका : प्लस टू उच्च विद्यालय साहबगंज से रविवार रात हुई आठ कंप्यूटर सेट सहित करीब चार लाख रूपये मूल्य के सामान की चोरी मामले में स्थानीय पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों में चित्रसेन गांव के गुड्डू कुमार, मिथिलेश कुमार, नंदन कुमार, सुधीर कुमार दास, साहबगंज बाजार के सोनू उर्फ संदीप कुमार शामिल हैं। स्कूल के रात्रि प्रहरी मनोज कुमार एवं साहबगंज के विजय कुमार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मुख्य सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। चोरी गई कंप्यूटर सेट, बैटरी, मानिटर आदि भी बरामद कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि रविवार को अज्ञात चोरों ने स्कूल के उन्नयन कक्ष का ताला तोड़कर आठ कंप्यूटर सेट, बैटरी आदि की चोरी की थी। उक्त कक्षा में 14 कंप्यूटर सेट लगा हुआ था। घटना की सूचना रात्रि प्रहरी ने फोनकर प्रधान शिक्षक राजीवलोचन सिंह को दी थी। प्रधान शिक्षक ने घटना की लिखित शिकायत थाना में की थी। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआई राजीव रंजन, एसआई विष्णुदेव कुमार, एसआई गणेश कुमार के साथ टीम गठित की गई थी। टीम ने ठोस रणनीति तहत काम किया और आरोपित मिथलेश कुमार के घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया।





