पटना. बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में एक निजी स्कूल की संचालिका सह शिक्षिका के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शिक्षिका ने लिखित शिकायत थाने में देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित शिक्षिका का नाम सुषमा कुमारी है जो निजी स्कूल चलाने का काम करती है.
उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार वह अपने स्कूल के ऑफिस में अकेले बैठ कर स्कूल का कार्य कर रही थी. इसी दौरान कृष्णा नगर के ही निवासी राकेश सिंह और मुकेश सिंह हमे अकेले देख कर हमारे ऑफिस में घुस गये और हमारे साथ बतमीजी करते हुए छेड़खानी करने लगा. वहीं विरोध करने पर राकेश सिंह बाल खींचकर लात-मुक्का से मारने लगा. वहीं मुकेश सिंह ने लात से छाती एवं कंधा पर मारा, जिसमें नाक से खून निकलने लगा. शिक्षिका ने बताया कि संयोग से ठीक उसी समय हमारे पति भी आ गये. दोनो ने हमारे पति के साथ भी मारपीट की और जाते-जाते धमकी देते हुए गया कि अगर केस करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
घटना 20 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजकर 30 मिनट पर घटित हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से स्कूल संचालिका पूरी तरह से डरी-सहमी हुई हैं. इसी डर की वजह से शिक्षिका ने थाने में शिकायत करने ही नहीं पहुंची. लेकिन, पति ने हिम्मत बंधाया तो स्कूल संचालिका ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कारवाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बिहटा थाना में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल आरोपी के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




