बिहार के शराब तस्कर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। शराब तस्कर ऐसे-ऐसे ठिकाने चुन रहे हैं, जहां पुलिस के लिए पहुंचना तक मुश्किल होता है। बुधवार को ऐसे ही एक ठिकाने पर पहुंचने के दौरान पुलिस वालों की जान सांसत में पड़ गई। गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की नाव नदी में डूब गई। इस हादसे में एक पुलिस वाले की जान चली गई।
नाव की मदद से चला रहे थे सर्च आपरेशन
गोपालगंज जिले के अंतर्गत जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव बुधवार को यूपी से गंडक नदी के रास्ते शराब आने की सूचना के बाद नदी में नाव की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान गंडक नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया। इसके कारण नाव पलट गई। इस हादसे में नाव पर सवार एएसआई संजय यादव व जवान राजेश कुमार डूब गए।
हादसे के बाद नदी से निकाला गया शव इस दौरान एएसआई संजय यादव पानी से तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि जवान राजेश कुमार की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते के बाद थाना प्रभारी विक्रम कुमार मौके पर पहुंच शव कर जवान के शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक जवान गया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया हादसे पर शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर शोक जताया है।




