मुजफ्फरपुर : शहर के सदर अस्पताल में मिशन 60 डे का असर दिखने लगा है। स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए मिशन 60 डे को समय पर पूरा करने के लिए एसीएमओ डॉ.एसपी सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल परिसर में जगह-जगह जलजमाव को लेकर नाराजगी जताई। प्रबंधक प्रवीण कुमार से जलनिवासी की व्यवस्था करने का टास्क दिया। क्षेत्रीय जांच घर के एक कमरे में रह रहे जेनरेटर कर्मी को वहां से हटवाया।
हिदायत दी गई कि सरकार कमरे में कोई भी अवैध रूप से रहेगा तो उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ जितने दिन तक रहेगा उतनी राशि अर्थदंड के रूप में देनी होगी।
वहीं परिसर में पानी के लिए जर्जर पाइप से प्रदूषित पानी की आपूर्ति के खतरे को ध्यान में रखकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए कहा गया।
एसीएमओ ने कहा कि वह निरीक्षण रिपोर्ट सिविल सर्जन व जिलाधिकारी को सौंपेंगे। बताया गया कि अभी आउटडोर, इमरजेंसी, क्षेत्रीय जांच घर के साथ एसीएमओ कार्यालय का रंग रोगन अंतिम चरण में है।
इसके साथ यहां पर बिजली के वायरिंग को भी दुरूस्त किया जा रहा है। शौचालय के जीर्णोद्धार का काम भी कराया जाएगा। मरीज व सुरक्षाकर्मियों के लिए शेड का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है।
सिविल सर्जन डा.यूसी शर्मा ने बताया कि मिशन 60 दिन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.एसपी सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम में वरीय चिकित्सक डा.सीके दास व सदर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में पिछले दिनों डीएम प्रणव कुमार भी निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने सुधार के लिए निबंधन काउंटर, पार्किंग स्थल, रोस्टर से लेकर उपस्कर तक को सुधार के लिए टास्क दिया है। वह टास्क पूरा हो रहा है।



