बेगूसराय : दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो लोग सड़क पर तड़पते रहे। पुलिस जहां आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने पीछे दौड़ी, वहीं आम लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। दोनों तड़पते लोगों को किसी ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिससे एक युवक की तड़प-तड़प कर सड़क पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। यह संवेदनहीन घटना सिंघौल थाना क्षेत्र की है। इस घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रक ने दो युवकों को मारी टक्कर
पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन टोल निवासी बम चंद्रवंशी के 24 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार और उसके पड़ोसी राजकुमार ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार को सिंघौल थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच भी गई। कुछ स्थानीय लोग दौड़कर पुलिस के पास गए और गंभीर रूप से जख्मी विवेक व सोनू को अस्पताल पहुंचाने को कहने लगे, वहीं कुछ लोग आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने की बात करने लगे। परंतु पुलिसकर्मी जख्मी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पीछे भागे, उधर जख्मी सड़क पर तड़पते रहे।
जख्मी युवकों का वीडियो बनाते रहे लोग
तमाशबीन भीड़ भी उन जख्मी युवकों का मोबाइल पर वीडियो बनाती रही। यही करते लगभग 30-40 मिनट गुजर गए और एक घायल विवेक की सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। अब इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली और भीड़ के रवैये पर प्रश्न उठाया जा रहा है। एक वीडियो में तो साफ -साफ दिख रहा है कि लोग पुलिस जवान से चीख-चीखकर घायलों को अस्पताल ले जाने की बात कह रहे हैं, मगर पुलिस जवान ट्रक चालक का कालर पकड़ कर जोर-जोर से उससे कुछ जवाब तलब कर रहा है।





