मुजफ्फरपुर : आमगोला पड़ाव पोखर इलाके की बहू शिखा टिबड़ेवाल ने दहेज प्रताड़ना व मारपीट को लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें पति मनीष टिबड़ेवाल, सास, ससुर समेत अन्य को आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस को दिए गए आवेदन में यूपी, गाजियाबाद द्वितीय तल रामपथ इलाके की रहने वाली शिखा ने बताया कि एक दिसंबर, 2020 को उसकी शादी पड़ाव पोखर आमगोला इलाके के मनीष टेबड़ीवाल से हुई थी।

बेटी का खर्च कौन उठाएगा
शादी के कुछ दिनों बाद ही पति व ससुरालवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच एक बेटी का जन्म हुआ। उसके बाद से उसे और प्राताड़ित किया जाने लगा। पति व ससुरालवाले अक्सर कहते बेटी पैदा की हो, इसका खर्च कौन उठाएगा। मारपीट कर उसे बाथरूम में बंद कर दिया गया। दो दिनों तक उसे मोबाइल नहीं दिया गया। बेटी को जन्म देने के कारण बतौर दहेज मायके से एक करोड़ रुपये लाने का दबाव बनाया गया।
इंकार करने पर मारपीट की गई। शिखा ने पुलिस को बताया कि शादी के 10 दिन बाद वह अपने पति और ससुर के साथ पुणे चली गई थी। करीब एक महीने बाद बहन-बहनोई के बहकावे में आकर पति उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि ससुरालवाले उसे अपने घरवालों से बात नहीं करने देते। 26 अक्टूबर, 2022 को जेठ आशीष टेबड़ीवाल ने बाथरूम में बंद कर गाली देते हुए मारपीट की। इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत ठीक होने के बाद वह इंसाफ के लिए काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची।





