मुजफ्फरपुर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर में सभी कर्मचारी ने मंडल प्रमुख संजय सिन्हा के नेतृत्व में सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई।
यह कार्यक्रम मंडल की सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल प्रमुख संजय सिन्हा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर सत्यनिष्ठा की शपथ ली।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार से उत्पन्न खतरे के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करना है। बता दें कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह 31 से 6 नवंबर तक मनाया जा रहा है।





