कटरा थाना के एक गांव में किशोरी के साथ दो लोगों के दुष्कर्म के बाद जन्मे बच्चे के पिता का पता लगाने को लेकर डीएनए टेस्ट के लिए रक्त के नमूने को पटना स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया है। कोर्ट की अनुमति से इस मामले के आरोपित मो.सोहैब, मौलाना मकबूल व ढाई साल के मासूम के रक्त का नमूना श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संग्रहित किया गया।
इसमें आरोपित मो.सोहैब न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। मौलाना मकबूल जमानत पर है। रक्त का नमूना लेने के लिए मो.सोहैब को जेल से श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल लाया गया था। महिला थाना पुलिस ने नमूने को विशेष पाक्सो कोर्ट के न्यायाधीश रविशंकर कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। कोर्ट की अनुमति से इसे पटना स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।
यह है मामला
कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्ष 2019 में झांसा देकर एक किशोरी के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया था। किशोरी गर्भवती हो गई थी। इस मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। किशोरी बिन ब्याही मां भी बन गई। मामले में दोनों आरोपितों ने अपने को बच्चे का पिता मानने से इन्कार कर दिया। बच्चे के पिता का पता लगाने को लेकर किशोरी की ओर से विशेष पाक्सो कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई। सुनवाई के बाद विशेष पाक्सो कोर्ट ने दोनों आरोपितों व बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था।

