पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने के बाद अब प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा है. जेडीयू के कई नेताओं की तरफ से भी कहा गया है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे. हालांकि नीतीश कुमार पीएम कैंडिडेट बनने की बात को सिरे से खारिज करते हैं. मुख्यमंत्री 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ पेंकने को लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि विपक्षी एकता की कवायद अभी तक सफल नहीं हो सकी है. इधर, सीएम नीतीश जब से एनडीए से अलग हुए हैं, उसके बाद वे जहां भी जाते हैं, लोग नारे लगाते हैं हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो. आज पटना साहिब गुरुद्वारा में कुछ ऐसा ही हुआ.
सीएम नीतीश जब मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे, उसी वक्त एक महिला ने पीछे से तेज आवाज लगाई और कहा- नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हो जाइए. महिला की तेज आवाज और पीएम बनने के शब्द सुन नीतीश कुमार और वहां मौजूद लोग चौंक गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुस्कुराकर उस महिला का अभिवादन किया. बता दें, गुरुनानक देव जयंती प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा में विशेष आयोजन किया गया .कार्यक्रम में सीएम नीतीश व अन्य मंत्री शामिल हुए. गुरुद्वारा कैंपस में बने दरबार हॉल का भी नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बाबा मोहिंदर सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पटना साहिब गुरुद्वारा में दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मोहिंदर सिंह का प्रकाश पर्व में बड़ा योगदान रहा है. 2017 में आयोजित प्रकाश पर्व में भी इनका विशेष योगदान रहा. दरबार हॉल का निर्माण बहुत अच्छे तरीके से कराया गया है. बगल के हिस्से को भी और भी सुंदर किया जाएगा. पटना साहिब गुरुद्वारा काफी महत्वपूर्ण है. नई पीढ़ी के लोग जानें इसकी भी व्यवस्था की गई.
प्रकाश पर्व में शामिल होने पटना पहुंचे श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि राजगीर में भी मैंने बाबा महेंद्र सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.आज पटना में भी पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा हूं. बता दें, प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्धालु पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं. वे लोग प्रकाश पर्व के आयोजन से काफी प्रभावित हैं. पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने बिहार सरकार के सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भी पहुंचीं. उन्होंने आज के दिन को काफी महत्वपूर्ण बताया.



