बिहार में भाई पर ताना ह’थियार तो आपा खो बैठी बहन, भतीजी ने चाचा को जमीन पर प’टका

जहानाबाद ; कल्पा ओपी क्षेत्र के खिदरपुरा गांव में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच उत्पन्न विवाद एक महिला के अदम्य साहस के चलते खूनी रूप नहीं ले सका। फायरिंग करने की नीयत से कट्टा लहरा रहे अपने चाचा से हथियार छीन भतीजी ने पुलिस के हवाले कर दिया।

बिहार में भाई पर ताना हथियार तो आपा खो बैठी बहन, भतीजी ने चाचा को जमीन पर  पटका; हाथ से छीन लिया कट्टा - Niece Slams Uncle On The Ground Snatched  pistolचाचा जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे

महिला रूपम कुमारी ने बताया कि मेरे पिता नागेन्द्र सिंह ने अपने हिस्से की जमीन पड़ोस के परशुरामपुर गांव के विजेन्द्र कुमार को बेची थी। लेकिन चाचा उन लोगों को जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे। बार-बार उन्हें जमीन से भगा दिया जाता था, जिसके बाद विजेन्द्र कुमार ने मेरे पिता से जमीन पर कब्जा दिलाने या रकम  वापस करने को कहा।

  • – कल्पा ओपी क्षेत्र के खिदरपुरा गांव की घटना
  • – एक लोडेड कट्टा व पांच कारतूस जब्त, केस दर्ज
  • – चाचा से चल रहा था जमीन को लेकर विवाद
  • – कब्जा दिलाने को लेकर हुआ था तनाव

भाई पर फायरिंग करनी चाही

इसी बात को लेकर मंगलवार को चाचा से झगड़ा शुरू हो गया। उक्त जमीन पर पिता व भाई के साथ कब्जा दिलाने रूपम गई तो चाचा अभय कुमार उर्फ रामबाबू हथियार लेकर आ पहुंचे और मारपीट करने लगे। हथियार निकाल कर रूपम के भाई पर फायरिंग करनी चाही, तभी उसने चाचा को दबोचा लिया और जमीन पर पटक कर उनसे लोडेड हथियार व कारतूस छीन लिया। हंगामा सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। लोगों को आता देख चाचा वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को हथियार व कारतूस सुपुर्द कर दिया।

एक लोडेड कट्टा व पांच कारतूस बरामद

कल्पा ओपी पुलिस ने बताया कि एक लोडेड कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया है। भतीजी रूपम कुमारी ने चाचा अभय कुमार उर्फ राम बाबू तथा चाची सरिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading