मुजफ्फरपुर : हरिसभा दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से वीणा कन्सर्ट सभागार में दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन पश्चिम बंगाल के सोनारपुर आविभबि नाट्य दल ने केना राम बेचा राम नाटक का मंचन किया। पारिवारिक और सामाजिक परिस्थिति में बुजुर्गो को केंद्र में रखकर प्रस्तुत नाटक ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। एक ऐसे परिवार की कहानी जिसमें बुजुर्ग उपेक्षित हो जाते है और परिवार के लोगों की नजर सिर्फ संपत्ति पर होती है, इसे बखूबी दर्शाया गया।
सधे हुए निर्देशन और बेहतर अभिनय के कारण दर्शक बंधे रहे। कथाक्रम में दिखाया गया कि परिवार के लोग कैसे बुजुर्ग की उपेक्षा कर संपत्ति बांटना चाहते है।
परिवार का व्यवहार देखकर बुजुर्ग बहुत दुखी होते हैं और एक दिन घर छोड़ कर चले जाते हैं। इसी बीच दो व्यक्ति का घर में प्रवेश होता है। वे संपत्ति खरीदना चाहते है।
घर के लोग संपत्ति के लालच में एक व्यक्ति को नकली पिता बनाकर संपत्ति को बेचना चाहते है। नाटक में आज के संवेदना विहीन परिवार के साथ वर्तमान राजनीति को भी प्रस्तुत किया गया।
निर्देशन तापस मिस्त्री ने किया था। कहानी मनोज मित्रा, संगीत रवीन दास, लाइट बबलू चौधरी व मेकअप गोपू मंडल का था।
कलाकारों में मृत्युंजय, अमिताभ घोष, मानवेंद्र नाथ, दीपक कर्मकार, सोमेश बोस, अनिंदिता, आभा, जइता राय व आशा भौमिक का योगदान रहा।

मौके पर कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष गुहा, सचिव अमरनाथ चटर्जी, सोनाली मजूमदार, हरिभक्ति प्रदायिनी सभा के अध्यक्ष दुर्गापद दास, वीणा कंसर्ट क्लब के अध्यक्ष प्रवीर मित्रा, आनंद गुहा ने सम्मानित किया।



