बटन दबाकर नितिन गडकरी ने पंडुका पुल का किया शिलान्यास, कहा- तेजस्वी योजनाएं लाएं, सभी पूरी होंगी

रोहतास : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी, तेजस्वी यादव, छेदी पासवान व अन्य नेताओं ने नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के पंडुका पुल निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। इसके बाद बटन दबाकर नितिन गडकरी ने पुल का शिलान्यास किया। शिलान्यास होते ही पूरा क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।Bihar: बटन दबाकर नितिन गडकरी ने पंडुका पुल का किया शिलान्यास, कहा- तेजस्वी  योजनाएं लाएं, सभी पूरी होंगी - Rohtas: By pressing the button, Nitin Gadkari  laid the foundation ...आप योजनाएं लेकर आएं, सभी होंगी पूरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि हम वाराणसी-कोलकाता कोरीडोर बना रहे हैं। इस 620 किलोमीटर की सड़क पर लोग 5 घंटे में वाराणसी से कोलकाता पहुंचेंगे। कोलकाता वाराणसी ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण सितंबर तक प्रारंभ हो जाएगा। यह 19 मिक्स कॉरिडोर बिहार के अधिक क्षेत्र से होकर जाएगा। झारखंड और बिहार में फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं होने कारण दिक्कत होती है। हम 15 पुलों का निर्माण बिहार में कर रहे हैं। 9,000 करोड़ की लागत से 60 बाईपास का निर्माण हो रहा है। जल्द ही बिहार की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी।  उन्‍होंने तेजस्‍वी को कहा कि आप योजनाएं लेकर आएं, सभी को पूरी की जायेंगी। एथेनाल को ईधन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भी गडकरी ने तेजस्‍वी यादव से आगे आने की अपील की।

मेरा सपना, पेट्रोल डीजल को देश से हटा दें

उन्होंने कहा कि कार्गो प्रोजेक्ट के तहत गंगा व सोन में जल परिवहन होगा। इससे विकास में काफ़ी गति मिलेगी। मैं किसान हूं। तीन चीनी मिल मेरे पास है।हमने उसमें 15 हजार लोगों को रोजगार दिया है। मेरा सपना है, पेट्रोल डीजल को देश से हटा दें। चावल की भूसी से इथनाल तैयार हो रहा है।इथेनाल से गाड़ियां चलती हैं। मैं इसलिए कह रहा कि किसान अन्नदाता ही नहीं अब आत्मनिर्भर भी बनेंगे । मेरा जीवन किसानों को समर्पित है।

छेदी पासवान का विशेष धन्यवाद 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि पुल के निर्माण में छेदी पासवान जी को विशेष रूप से धन्यवाद दूंगा। एक दिन छेदी पासवान जी आकर मेरे यहां बैठ गए और मंजूरी देने के बाद ही गए। इनके साथ-साथ बी डी राम जी को भी धन्यवाद देता हूं। इन दोनों ने इसके लिए काफी प्रयास किया दोनों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि पटना-सासाराम ग्रीन फील्ड 4000 करोड़ की लागत से बनेगा। ग्रीन फील्ड का मतलब है पूरा रोड नया बनाएंगे। निर्माण कार्य मार्च 2023 तक प्रारंभ हो जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading