‘ये इश्क इंस्टाग्राम वाला है’, प्यार में आया ट्विस्ट और विवाहिता भागकर पहुंची स्टूडेंट की बाहों में…

भागलपुर : बिहार के भागलपुर से ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ सामने आई है। इसमें वो सबकुछ है, जो सिनेमाई पर्दे पर दिखाया जाता है। कहानी रील लाइफ की नहीं रियल लाइफ की है। जी हां, भागलपुर में एक विवाहिता के ऊपर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने लोकलाज और अपने परिवार को पीछे छोड़ दिया। विवाहिता ने ऐसा कदम उठाया कि समाज के साथ उसके घरवाले भी हैरान हैं। फिल्म ‘बेवफा’ में समीर के लिखे नगमे को गुलाम अली ने गुनगुनाया है। उसके बोल हैं। इश्क में तो हर चीज मिट जाती है, बेकरारी बनके हमें तड़पाती है, याद याद याद बस याद रह जाती है। ये गाना सटीक बैठ रहा है भागलपुर की उस विवाहिता पर, जिसने पहले सोशल मीडिया के जरिए पहचान बढ़ाई और उसके बाद प्यार कर बैठी।

पति को छोड़कर शादीशुदा आशिक संग भागी महिला, घर पहुंची तो सौतन से हुआ सामना  और फिर... - husband ko chodkar shadishuda aashiq sang bhagi mahila ghar  pahunchi to sautan se huwaइश्क की पूरी कहानी
अब हम आपको इंस्टाग्राम वाले इस इश्क की पूरी कहानी बताते हैं। घटना भागलपुर के ईशाकचक थाने से सामने आई है। जहां, एक विवाहिता अपने आशिक से शादी करने की मांग को लेकर घंटों थाने में बैठी रही। इस दौरान उसके पति, मां और पिता के साथ ससुराल वाले उसे समझाते रहे। हर कोई आरजू और मिन्नतें करता रहा। महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। महिला एक ही बात दुहरा रही थी। वो शादी अपने इंस्टाग्राम वाले प्रेमी से ही करेगी। थाने में खड़ा पति अपना माथा पीट रहा था। पति ने पत्नी को नौ महीने पहले जन्मे बच्चे की दुहाई दी। घर वापसी की अपील की। महिला अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई।

सोशल मीडिया का असर
उसके बाद झारखंड से महिला के माता-पिता भी थाने पहुंचे। इस पूरे ड्रामे से कथित प्रेमी गायब रहा। थाने में प्रेमी के दादा सपोर्ट के लिए पहुंचे। उनका पोता बरारी के आईटीआई कॉलेज में पढ़ता है। देर रात विवाहिता से बातचीत करता था। दोनों में प्यार हो गया। विवाहिता गत 18 नवंबर को अपने पति को बिना बताये, बच्चे को छोड़कर जमुई से भागकर भागलपुर आ गई। विवाहिता ने प्रेमी को फोन किया। प्रेमी के बदले उसके घरवालों ने फोन उठाया। महिला कहलगांव अपने रिश्तेदार के पास पहुंच गई। फिर, 23 नवंबर को भागलपुर पहुंची और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी।

प्रेमी के परिवार वाले परेशान
प्रेमी के दादा ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि विवाहिता उनके पोते से प्यार की बात कह रही है। मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी दखल दिया है। बुजुर्ग कह रहे हैं कि भला शादी कैसे करने दें?इस महिला का छोटा सा बच्चा है। विवाहिता के माता-पिता ने अपने दामाद को क्लीन चीट दे दिया और अब बेटी को मनाने के प्रयास में जुटे हैं। इंस्टाग्राम से हुए इस इश्क में दोनों परिवार पीस रहे हैं। थाने में घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। विवाहिता अपने जीद पर अड़ी रही। उसके बाद पुलिस वालों ने उसे समझाने की जिम्मेदारी ली।

प्रेमिका फिलहाल मान गई!
महिला पुलिसवालों के समझाने पर भले राजी हो गई है। उसका कहना है कि वो पति के साथ जा जरूर रही है, लेकिन हमारा दिल अपने प्रेमी के पास है। मैं अपने पति से दूर रहूंगी। वो अपने पति के साथ नहीं रहेगी। उधर, महिला के प्रेमी को पुलिस ने सख्ती से समझाया, वो भी मान गया है और दूरी बनाने की बात कर रहा है। लेकिन, इन सबके बीच सवाल सबसे बड़ा है कि सोशल मीडिया का असर इन दिनों छोटे शहरों के युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। भागलपुर की घटना ये बताती है कि अभिभावकों को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना होगा। वरना, किसी दिन उनके बच्चे के लिए कोई महिला थाने में धरने पर बैठ जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading