मुजफ्फरपुर : खुदीराम बोस शाखा, भारत विकास परिषद के द्वारा भारत को जाने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कलमबाग चौक मुजफ्फरपुर स्थित स्थानाई विजडम वल्ड पब्लिक स्कूल में किया गया।
इस प्रतियोगिता में मदर टेरेसा विद्यापीठ, एस.के.मदर किड, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। वरिष्ठ संवर्ग में एसके मदर एवं कनिष्ठ संवर्ग में लाइनियम इंटरनेशनल विजेता रही। विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर जयनगर में और रीजनल व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी राय प्राचार्य लंगट सिंह महाविद्यालय और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद उपस्थित थे।इस मौके पर वित्त सचिव केके चौधरी, जितेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।









