लड़की को उठाकर ले गए चार द’रिंदे: दु’ष्‍कर्म के समय पहुंचा शिक्षक, फिर….

बिहार के कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जो मानवता के लिए कलंक है। यहां दुष्‍कर्म पीड़‍िता नाबालिग लड़की को बचाने के बजाए प्राइमरी स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक ने भी उसकी अस्‍मत लूटी। घटना से हक्‍की-बक्‍की पीड़‍िता सदमे में है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उसे न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दुष्‍कर्म की प्राथमिकी शिक्षक व एक अन्‍य पर दर्ज की गई है।

A minor girl gang raped and case registered against three accused in jaipur  rajasthan | Rajasthan: जयपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन  आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत ...जानकारी के मुताबिक अधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय लड़की शनिवार की देर शाम शौच के लिए निकली थी। इतने में गांव के ही चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। उसे झाड़ी में ले जाकर एक ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। तीन अन्‍य उसे पकड़े रहे। इतने में मध्‍य विद्यालय पिपरा का प्रधानाध्‍यापक सुरेंद्र भास्‍कर वहां पहुंच गया। शिक्षक को देख चारों बदमाश फरार हो गए। इसके बाद सुरेंद्र ने बच्‍ची की मदद की बजाए, उसके साथ दुष्‍कर्म किया।

घटना के बाद बदहवासी की हालत में घर आई लड़की को देख परिवार के लोग सन्‍न रह गए। जब उसने घटना की जानकारी दी तो सभी के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब महिला थाने की पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के पिता का आरोप है कि सुरेंद्र भास्‍कर और आदित्‍य ने उनकी बेटी के साथ हैवानियत की है। पंकज, शिवम और रोहित ने उसे जकड़ रखा था। बहरहाल पुलिस अन्‍य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में पाक्‍सो एक्‍ट एवं एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआइआर की गई है।

बता दें कि अधौरा थाना क्षेत्र में बीते माह एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर अधौरा थाना क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था। अभी इस मामले को लोग भूले ही नहीं थे, तब तक दूसरी दुष्कर्म की घटना हो गई। उधर पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई। उसके बाद न्यायालय में बयान कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading