मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज पीएचसी के ओपीडी में न ही मरीज को देखा गया और न ही एक भी मरीज की पैथोलॉजी में जांच ही हुई। पिछले तीन माह में 89 मरीजों का ओपीडी में डॉक्टरों ने इलाज किया।
इनमें से एक भी मरीज की पैथोलॉजी में ब्लड जांच तक नहीं की गई। मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब सीएस ने तीन माह की रिपोर्ट को देखा।
सीएस डॉ.उमेश चंद्र शर्मा ने पीएचसी प्रभारी का वेतन बंद करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएस ने कहा कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा, तो कार्रवाई की जाएगी।
सीएस ने कहा कि पूरे जिले में सबसे कम ओपीडी साहेबगंज पीएससी का है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज पीएचसी में पैथोलॉजी लैब बेहतर है और लैब टेक्नीशियन भी मौजूद है।
इसके बावजूद मरीजों की जांच नहीं करना गंभीर बात है। ओपीडी की संख्या देख कर लगता है कि पीएचसी शायद ही खुलता होगा।



