मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया कि ससमय कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यो में अंचल अधिकारी बोचहां द्वारा प्रतिवेदन अभी तक नहीं देने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
मोतीपुर बरुराज पथ निर्माण में प्रक्रियाओं को ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया है। अखाड़ाघाट जीरोमाईल के पास आए दिन जाम और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विशेष निदेश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन सुचारू ढंग से करे।
उन्होनें नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया है। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और डीएसपी टाउन सदस्य रहेगें। यह कमिटी शहर में ओटो रिक्शा, ई रिक्शा के परिचालन मार्ग निर्धारण कर प्रस्ताव देगें। सघन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। लाइसेंस और प्रदूषण जांच सतत् करने का निर्देश दिया गया। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शहर के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन ही शहर में परिचालित रहेंगें।


बाहर के लिए वाहन आटो शहर से बाहर परिचालित होगेें। आरसीडी, पुल निर्माण निगम, एनएच, विधुत विभाग के कार्यो की भी समीक्षा किया गया । एलएईओ द्वारा निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यो की समीक्षा की गई । बैठक में डीडीसीन आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, योजना पदाधिकारी बबन कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।





