मुजफ्फरपुर : रेवा रोड, पताही चौक पर बुधवार को उज्ज्वल मेन्स पार्लर एवं सैलून का विधिवत् उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रोपराइटर नवल किशोर के पिता द्वारा फीता काटकर सैलून का शुभारंभ किया गया।
वहीं प्रोपराइटर नवल किशोर ने बताया कि उज्ज्वल मेन्स पार्लर एवं सैलून में किफायती रेट में कटिंग किया जाता है।
इसमें हर वर्ग के लोग बाल कटिंग कराने के साथ ही ब्लीच, फेसियल, हेयर कलर, हेड मसाज किफायदी रेट में करवा सकते है। यहां पर आधुनिक तरीके से सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।
वहीं अवध किशोर ठाकुर, कमल किशोर ठाकुर, धनदेव ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर ब्रजनंदन ठाकुर, मुखिया संजय ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।













