दानापुर. फुलवारी शरीफ बीएमसी-16 के समीप देर रात मंटू शर्मा के घर अपरिधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. घटना की जानकारी के बाद फुलवारी शरीफ थाना समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकल और 3 खोखे भी बरामद किया है.

घर के गलियारे में खून के निशान आपराधिक वारदात की कहानी कह रही है. बताया जाता है कि 3 बाइक पर कम से कम 8 की संख्या में अपराधी आए थे. देर रात जब मंटू का भाई छोटे गैरेज का शटर लगा रहा था तभी सभी अपरिधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी और प्रॉपर्टी डीलर राजीव शर्मा उर्फ मंटू शर्मा और उनके भाई संजीव उर्फ छोटे और सुधीर शर्मा को गोली मार दी. बगल में एक समारोह में पटाखों के चलते गोलियों की आवाज दब गई.
बताया जाता है कि मंटू शर्मा की अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई, लेकिन डॉक्टरों और अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. जबकि गंभीर रूप से घायल भाई संजीव उर्फ छोटे और पिता सुधीर शर्मा को राजाबाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. यहां दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
जिस तरह से अपरिधियों ने घटना को अंजाम दिया है उससे यही लगता है कि किसी दुश्मनी के चलते गोली मारी गयी है. एक तरफ लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का भी विवाद बता रहे हैं, लेकिन अभी वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है; जबकि इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. हत्या के तार नौबतपुर और बिक्रम से जुड़े बताए जाते हैं.




