गोपालगंज. बिहार भाजपा ने शुक्रवार को ‘हल्ला बोल-पोल खोल, जवाब दो- हिसाब दो’ के तहत गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना का आयोजन किया. महाधरना में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया. विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जंगलराज का पार्ट-टू चल रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है. सारण में एक सौ से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी. जिसमें सरकार आंकड़े छुपा रखी थी. सीएम नीतीश कुमार का बयान इस घटना में शर्मनाक रहा. वे मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति दिखाने से दूर रहे. उन्होंने गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम ने परिजनों को मुआवजे से वंचित कर अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ित लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. वर्ष 2024 व 25 के चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपालगंज व कुढनी उपचुनाव ने जनता ने महागठबंधन को सिरे से इनकार कर दिया है. उन्होंने जनता से सरकार के खिलाफ शंखनाद करने की अपील की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को कोरोना काल से लेकर अब तक निशुल्क अनाज दे रही है. कल्याणकारी योजना चलाकर गरीबों का सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजना चला रखी है. लेकिन राज्य सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.

ये लोग हुए महाधरना में शामिल हुये ये लोग
बैकुंठपुर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी द्वारा आयोजित हल्ला बोल-पोल खोल, जवाब दो हिसाब दो महाधरना का आयोजन किया गया था. जिसमें एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, सदर की विधायक कुसुम देवी, दुर्गा राय, राजू चौबे, जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, रवि सिंह, मंडल अध्यक्ष हेमंत प्रसाद कुशवाहा, कन्हैया सिंह, चंदन सोनी, अल्हारुदल सहनी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता मदन राम व मंच संचालन राजू सिंह ने किया.





