प्यार, दु’ष्कर्म और धो’खाः फौजी के भाई ने पहले रे’प किया, फिर ह’त्या, बाद में….

पटना. बिहार के दानापुर के जानीपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने अपनी भाई के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या कर दी और शव को सड़ाने-गलाने के लिए उस पर नमक छिड़का. पुलिस ने अब युवती का नरकंकाल बरामद किया है.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किशोरी को घर से अगवा कर ले गए बदमाशों ने गैंगरेप किया girl kidnaped from house gangraped in pilibhit uttar pradesh newsदरसअल, शादी, प्यार और धोखे से जुड़ा यह मामला है. शादी तय होने के बाद आर्मी के एक जवान ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी होने वाली पत्नी की ही हत्या करवा दी. यही नहीं, बल्कि देवर ने अपनी होने वाली भाभी की हत्या से पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद फिर उसकी गला दबाकर हत्या  कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले झाड़ियों के नीचे फेंक दिया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूसरे दिन जाकर फिर से शव के ऊपर 10 किलो नमक छिड़क दिया. अरवल और जानीपुर पुलिस को अब सिर्फ नर कंकाल बरामद हुआ है.

जानकारी के अनुसार, घटना के बारे में खुलासा तब हुआ, जब 24 नवंबर 2022 को अरवल जिला के रोजापुर गांव के रहने वाली सुषमा कुमारी के पिता मिथिलेश सिंह ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत अरवल थाने में दी. अरवल पुलिस ने एफआईआर में दर्ज नामजद लोगों के ऊपर जब दबिश बनाई तो उसमें से वीरेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने कोर्ट में सरेंडर किया. जब पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और कड़ाई से पूछताछ किया तो 24 वर्षीय सुषमा कुमारी के हत्या का राज दर परत दर खुलता चला गया. पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है. यह नर कंकाल पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजा चक महमदपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप झाड़ियों में फेंका हुआ था और शव के ऊपर नमक डाला गया था. परिजनों ने युवती की पहचान उसके अंतरंग वस्त्रों से की है.

फौजी से तय की थी शादी

अरवल के राजापुर के रहने वाली सुषमा कुमारी की शादी औरंगाबाद जिले के दिलावरपुर थाना देवकुंड के सुरेंद्र यादव के बड़े पुत्र रंजीत कुमार से साल 2020 में तय हुई थी. वह सेना में भर्ती होने वाला था और भर्ती के दौरान पैसों की सख्त जरूरत थी. सुषमा के पिता मिथिलेश सिंह ने दहेज की रकम में ₹6,00, 000 रुपये दिए थे. जमीन बेच कर रंजीत के पिता सुरेंद्र यादव को यह पैसे दिए गए थे. जब उसकी नौकरी लग गई तो उसके बाद भी पैसे की डिमांड की. मिथिलेश सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए 2 साल इंतजार किया और इस दौरान लगभग 10 लाख दहेज के रूप में दिया उसके बावजूद शादी नहीं हो पा रही थी. पैसे का डिमांड और बढ़ती रही. लड़का रंजीत सेना में जवान है और वह शादी से मुकर रहा था. कई एक बार समझाने का भी प्रयास किया गया. जब पैसे वापस मांगने की बात की गई तो सुरेंद्र यादव ने अपने पुत्र रंजीत कुमार और विजेंद्र कुमार के साथ मिलकर एक  साजिश के तहत विजेंद्र कुमार सुषमा को अपने प्रेम जाल में फंसाया.

15 नवंबर को 3 बजे अरवल पहुंचे. इस दौरान युवक अपनी होने वाली भाभी सुषमा कुमारी को बाजार बुलाया. बिजेंदर युवती को लेकर जहानाबाद में होटल में ठहरा हुआ था. यहीं पर बिजेंदर ने युवती से दुष्कर्म किया. फिर उसे बहला-फुसलाकर पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजा चक महमदपुर इलाके में एकांत में ले गया और दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. आरोपी ने शव को झाड़ियों के अंदर छुपा दिया था. दूसरे दिन आरोपी विजेंदर शव को पूरी तरह से ठिकाने लगाने के लिए 10 किलो नमक लेकर आया और नमक छिड़क दिया.

पिता की शिकायत पर तलाश

पुलिस ने पिता मिथिलेश सिंह की शिकायत के बाद बेटी के फोन कॉल्स की जांच की. विजेंद्र कुमार के मोबाइल से लगातार रंजीत कुमार की बात होने के सुराग पुलिस को मिले. आरोपियों की लोकेशन जानीपुर के गाजा चक महमदपुर इलाके में मिली. जब पुलिस सुरेंद्र यादव और उसके बेटों पर दबाव बनाती है तो वह कोर्ट में सरेंडर करते हैं. अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों सारी बात कबूली.  जानीपुर थाना के एसआई ने बताया कि अरवल पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी. सुषमा कुमारी नाम की 24 वर्ष युवती का शव को बरामद किया गया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading