कटिहार. बिहार के कठियार में एक भाई ने अपनी बहन की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया. साले ने अपने जीजा का हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर कर रही है. जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के घटना की यह घटना है. प्रभुनाथ सिंह को आजमनगर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव से बुलाया गया था. इस दौरान रात को उसके साले राजेश ने उसका गला रेत कर उसकी हत्या कर दिया. बड़ी सरोज आरती देवी को इस घटना के कारणों के बारे में कुछ समझ में नहीं आया.
आरती देवी का देवर राजेश फरार है. मृतक प्रभु के भाई ने बताया कि देर रात घटना की सूचना दी थी. वे लोग शव को लेकर पुलिस के साथ पोस्टमार्टम में आए हुए हैं. घटना के कारण के बारे में उन लोगों को भी कोई जानकारी नहीं है.
दानापुर के नेउरा अपराधियों ने छात्र की चाकू और गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी शव को फेंककर फरार हो गए. घटना नेउरा थाना क्षेत्र के चिरैयाटार के बधार में बसंतचक के पास घटित हुई. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिवाला नौबतपुर सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी के बाद 5 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामले को शांत किया. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक की पहचान बोधगांवा के रहनेवाले रविंदर पासवान का रोहित के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, घर से रोहित को उसके दोस्तों ने बुलाया और ले जाकर हत्या कर दी.






