अयोध्या की कोतवाली बीकापुर की पुलिस ने 1 साल से लापता नाबालिग बालिका के केस में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. लापता नाबालिग बालिका को कोतवाली अयोध्या के माझा बरहटा क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर लिया है. कार्रवाई के बाद पुलिस ने कई और बड़े खुलासे किए हैं.
दरअसल दरअसल 25 जनवरी 2022 को अमवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना कोतवाली बीकापुर में दर्ज कराई थी. बहुत खोजबीन के बाद भी पुलिस को बालिका नहीं मिल रही थी. ऐसे में एक दिन पुलिस को नाबालिक बालिका के माझा बरहटा क्षेत्र में होने की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अयोध्या कोतवाली के सरयू नेशनल इंटर कॉलेज के पास से अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नाबालिग बालिका को किडनैप कर बिहार के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में जबरन काम कराया जा रहा था. ऐसे में जैसे ही पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बालिका अयोध्या नगर कोतवाली के राजाराम पैलेस के पास स्थित सरयू इंटरनेशनल कॉलेज के समीप है. पुलिस तत्कास कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बरामद कर लिया. साथ ही बताया कि इस मामले पर 363 आईपीसी अपरहण का मामला दर्ज किया गया था. लिहाजा आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास के लिए पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है.





