पटना. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों तक फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर जिलों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है. आपदा विभाग ने भी लोगों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि फिलहाल 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 9 जनवरी के बाद से बिहार में ठंड में कमी का अनुभव होने लगेगा.

बता दें कि बुधवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पूरे प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया है. ये तापमान बीते पांच साल पहले दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक इसी तरह से कोहरे के चपेट में बिहार के कई जिले रहेंगे. उधर, बीते 24 घंटे में मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बताया जा रहा कि बीते 26 सालों का यहां रिकॉर्ड टूट गया है. इतनी ठंड आखिरी बार 26 साल पहले पड़ी थी.
दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए आपदा विभाग की ओर से भी अपील की जा रही है. आपदा विभाग ने प्रचंड ठंड को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है. जरूरत न होने पर बुजुर्गों व बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो, तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ा पहन कर ही निकलें. सिर चेहरा, हाथ और पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें.
शरीर गर्म रखने के लिए पौष्टिक आहार व गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है. आपदा विभाग ने यह भी अलर्ट किया है कि बंद कमरे में जलती हुई लालटेन, दीया या कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करें. इसका प्रयोग करने के बाद इसे ठीक से बुझा दें. हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना नहीं भूलें.




