नवादा: बिहार के नवादा से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कैश के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ें दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को नवादा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपये नकद बरामद किया है। साथ ही इनके पास से 16 मोबाइल जब्त किया गया है।
दिल्ली में धोखाधड़ी का था मामला दर्ज

साइबर फ्राड से जुड़ा है मामला
दोनों युवकों की पहचान कतरी सराय गांव के रहने वाले चंदन कुमार और गोपाल कुमार को तिलैया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के बाद दोनों की तलाशी ली गई तो घर से एक करोड़ एक लाख रुपये और 16 मोबाइल को बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार युवक ने कई खुलासा भी किया है। बताया जाता है कि युवक के द्वारा पेट्रोल पंप, ईंट भट्टा, मोबाइल टावर आदि के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने का काम किया जाता था।
बरामद कागजात की हो रही जांच


