बिहार: घर में एक करोड़ कैश… पॉकेट में 16 मोबाइल, पुलिस के ह’त्थे चढ़े तो हुए कई खु’लासे, दिल्ली वाले भी हैरान

नवादा: बिहार के नवादा से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कैश के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ें दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को नवादा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपये नकद बरामद किया है। साथ ही इनके पास से 16 मोबाइल जब्त किया गया है।

Over Rs 1 crore cash seized from 4 states in last 24 hoursदिल्ली में धोखाधड़ी का था मामला दर्ज

दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया है कि दिल्ली के रहने वाले जुगल किशोर जैन ने साइबर क्राइम ब्रांच में 1 दिसंबर 2022 को फ्रॉड होने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि 58 लाख रुपये का बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में यह जानकारी मिला की पूरा मामला नवादा से जुड़ा है। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नवादा पुलिस कप्तान से बातचीत कर नवादा पहुंचे और नवादा पुलिस की मदद से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

साइबर फ्राड से जुड़ा है मामला

दोनों युवकों की पहचान कतरी सराय गांव के रहने वाले चंदन कुमार और गोपाल कुमार को तिलैया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के बाद दोनों की तलाशी ली गई तो घर से एक करोड़ एक लाख रुपये और 16 मोबाइल को बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार युवक ने कई खुलासा भी किया है। बताया जाता है कि युवक के द्वारा पेट्रोल पंप, ईंट भट्टा, मोबाइल टावर आदि के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने का काम किया जाता था।

बरामद कागजात की हो रही जांच
रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया है कि सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की गई। दोनों युवकों को एक साथ ही गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कई कागजात भी बरामद किए गए हैं। बरामद कागजात की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading