मुजफ्फरपुर : शराब की बोतल हाथ में लेकर पुलिस को चिढ़ाने वाले बुलेट सवार तीन युवकों गि’रफ्तार किया गया। पुलिसकर्मियों ने करीब एक किमी पीछा कर तीनों को द’बोचा। जांच में एक युवक के पास बोतल में आधी श’राब मिली। दो अन्य युवक नशे में थे।
पू’छताछ के बाद तीनों के खि’लाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में ए’फआईआर दर्ज की गई। गुरुवार को तीनों को न्यायिक हि’रासत में जेल भेज दिया गया। थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि एसआई मनमोहन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर के मुताबिक, बुधवार की शाम चक्कर चौक के पास बुलेट सवार ‘तीन युवक पुलिस को शराब की बोतल दिखाकर भागे।
पुलिस ने युवकों को चक्कर रोड में खदेड़कर पकड़ा। गायघाट थाना के जारंग गांव निवासी शिवम सरवन उर्फ शिवम के हाथ में शराब की बोतल मिली। बोतल में 350 एमएल शराब थी।
शिवम अहियापुर थाने के अयाची ग्राम मोहल्ला में रहता है। साहेबगंज के गुलाबपट्टी गांव निवासी सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष और अहियापुर के बखरी निवासी विक्की कारजी उर्फ कौशल कुमार के मुंह से भी शराब पीने की गंध आ रही थी।
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद तीनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

