मुजफ्फरपुर : थाना के माड़ीपुर के 12 वर्षीय सूरज की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि किशोर की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता नंदलाल साही से पूछताछ में सारा सच सामने आ गया।
थानेदार ने बताया कि सूरज की अक्सर गांव में शिकायत मिलती रहती थी। बीते सोमवार को भी गांव के अशोक झा के पेड़ से बेर तोड़ने की शिकायत मिली थी। इसपर सूरज को घरवालों ने डांट लगाई थी। मंगलवार सुबह घर के पीछे बगीचे में फंदे में लटका सूरज का शव मिला।





